डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में लोकनृत्य प्रतियोगिता का आयोजन।

डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में लोकनृत्य प्रतियोगिता का आयोजन
राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर शर्मिला सक्सेना के दिशा-निर्देशन में सांस्कृतिक समिति के तत्वावधान में लोकनृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. दयाकृष्ण की अध्यक्षता में डॉ. दीपा लोहनी द्वारा आयोजित की गई।जिसमें छात्राओं ने लोकनृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी।छात्राओं ने नृत्य के माध्यम से लोक संस्कृति को प्रदर्शित किया।एकल नृत्य में अपनी उम्दा प्रस्तुति के लिए सोनिया आर्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं लोकनृत्य की सुंदर प्रस्तुति के साथ तनु अधिकारी एवं बबीता क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहीं।इस अवसर पर झोड़ा गायन का आयोजन भी किया गया। सांस्कृतिक समिति के संयोजक डॉ. कौशल अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।डॉ. दीपा लोहनी ने छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि अध्ययन के साथ- साथ अन्य गतिविधियां विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक हैं।
प्रभारी प्राचार्य डॉ. दयाकृष्ण ने छात्राओं के शानदार प्रदर्शन की सराहना की।मंच संचालन डॉ. दीपा लोहनी द्वारा किया गया।कार्यक्रम में डॉ. विश्वनाथ पांडे,डॉ. कौशल अग्रवाल,डॉ.इला बिष्ट,डॉ.साबिर हुसैन,डॉ. सुभाष चंद्र, डॉ.राजीव कुमार,डॉ.परितोष उप्रेती सहित शिक्षणेत्तर कर्मचारी
एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।