रानीखेत चिलियानौला नगर पालिका प्रत्याशियों के लिए विधायक और दर्जा मंत्री के नेतृत्व में भाजपा ने लगाया अपना जोर। जुलूस और नुक्कड़ सभा का किया आयोजन।

रानीखेत चिलियानौला नगर पालिका चुनाव में अपना जोर लगाते हुए आज भाजपा अपने लाव लश्कर के साथ मैदान में उतरी। विधायक रानीखेत डॉ प्रमोद नैनाल, दर्जा प्राप्त मंत्री शिव सिंह बिष्ट के नेतृत्व में कार्यकर्ता घोड़ीखाल से जुलूस के रूप चिलियानौला बाजार में प्रचार करते हुए भाजपा कार्यालय पहुंचे।
कार्यालय में एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया, जिसमे वक्ताओं ने नगर पालिका के अध्यक्ष तथा सभासदों के प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील की। सभा को सम्बोधित करते हुए विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने कार्यकर्ताओं से घर -घर जनसंपर्क कर पार्टी प्रत्याशियों की सुनिश्चित जीत को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया। उन्होंने पार्टी के सभासद प्रत्याशी शीला अधिकारी,दीप चंद्राकर,आशीष पांडे,नीमा मेहरा, सुरेंद्र रावत,उमा रावत का अभिनंदन किया। अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मदन सिंह कुवार्बी ने अपने संबोधन में सड़क रास्ते, पेयजल समस्याओं को दूर करने के वायदे किए।सभा की अध्यक्षता जिला महामंत्री विनोद भट्ट ने की।कार्यक्रम मे मनीष चौधरी, उमेश पंत, दीप पांडेय, नवल किशोर पांडे, रोहित शर्मा, पावस जोशी, राजेन्द्र सिंह बिष्ट, मीडिया प्रभारी रामेश्वर गोयल, गिरीश भगत, ध्यान सिंह, राम सिंह,ललित मेहरा,मनीष भैसोड़ा, अजय चौहान, चंद्र शेखर, प्रकाश खाती, मंजीत भगत, दीपक जोशी, पुष्पा तिवाड़ी, रेखा आर्या, निर्मला आर्या, बसंती देवी, दीप्ति बिष्ट, पारस तिवाड़ी, सतीश तिवाड़ी, दर्शन बिष्ट , राजेन्द्र नेगी, सोनू फर्त्याल, कविता जोशी मौजूद रहे।