आगामी दीपावली त्यौहार के दृष्टिगत थाना चौखुटिया व दन्या में हुई बैठकें

थाना चौखुटिया-दिनांक 22.10.2024 को चौखुटिया थाना प्रांगण में श्रीमान उप जिला अधिकारी द्वाराहाट व थानाध्यक्ष चौखुटिया श्री सतीश चन्द्र कापड़ी व पुलिस बल की उपस्थिति में व्यापार मंडल से संबंधित पदाधिकारी,व्यापारियों व गणमान्य व्यक्तियों के साथ गोष्ठी की गई ।गोष्ठी में चर्चा कर बताया कि सड़क पर किसी प्रकार का अतिक्रमण न किया जाए,पटाखा बाजार को बाजार से अन्यत्र लगाया जाए,होटल ,जूस कॉर्नर, चाय की दुकान में कार्यरत कर्मचारियों का शत प्रतिशत सत्यापन कराया जाए और साथ ही होटल के किचन में सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु निर्देशित किया गया व दीपावली त्योहार के मध्य नजर मार्ग में अनावश्यक वाहन पार्क न करने,जिसकी वजह से यातायात अनावश्यक बाधित होता है, उसके संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए व व्यापारियों से सहयोग की अपील की गई जिससे दीपावली का त्यौहार शांतिपूर्ण संपन्न किया जा सके।
थाना दन्या-
थानाध्यक्ष दन्या जसविंदर सिंह के नेतृत्व में आगामी त्योहारों दीपावली आदि के दृष्टिगत दन्या बाजार और चौकी प्रभारी जागेश्वर श्री भगवान गिरी द्वारा पनुवानौला में व्यापारियों के साथ मीटिंग की गई।
मीटिंग के दौरान दीपावली पर्व में यातायात व्यवस्था आतिशबाजी की दुकानों सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई, सभी को बताया गया कि आतिशबाजी की दुकान नियमानुसार लाइसेंस लेकर ही लगाएंगे तथा पटाखों की दुकान में अग्निशमन उपकरण आवश्यक रूप से रखेंगे।
बाजार में वाहनों को सड़क किनारे दुकानो के आगे पार्क नहीं करने तथा दुकानें सड़क पर न लगाने के बारे में बताया गया। त्योहारों के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की गई।