भिकियासैंण से सिनार विनायक वाली रोड पर हुए कई गड्ढे।

भिकियासैंण से सिनार विनायक वाली रोड पर हुए कई गड्ढे।
तहसील भिकियासैण के क्षेत्र सिनार विनायक में सड़कों की हालत काफी खराब है पूरे भिकियासैण से लेकर सिनार विनायक तक की रोड में काफी गड्ढे की गड्ढे हैं जिसे दुर्घटना भी हो सकती है कई बार इसको न्यूज़ पेपर में भी दे दिया गया है उसके बावजूद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है डामरीकरण भी सही से नहीं हुआ है जो की पांव से ही निकल जा रहा है। अधिकतर बारिश के मौसम में गड्ढे में पानी भरा जा रहा है जिससे पता नहीं लग पाता है कि गड्ढा है जिससे कई गाड़ियां छोटे वाहन उसमें गिर गए हैं जिससे सरकार अभी तक कुछ निर्णय नहीं ले रही है जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है अभी तक यहां रोड सही नहीं हुई है जो पूरे रूट 24 घंटे चालू रहती है जिसमें बड़ी-बड़ी ट्रैक आते रहते हैं डामरीकरण के बीते 15 साल से रोड के गड्ढे अभी तक न भरे गए।