Uncategorized
रानीखेत में स्टेडियम और चिड़ियाघर/बर्ड वाच सेंटर बनाये जाने का शासनादेश हुआ जारी, विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने जताया मुख्यमंत्री का आभार.
रानीखेत नगर को दो पुरानी बहुप्रतीक्षित मांगो को पूरा होने की सौगात मिली है. विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल के प्रयासों से रानीखेत की वर्षों पुरानी खेल मैदान की मांग सहित बिनसर महादेव में चिड़ियाघर/बर्ड वाच सेंटर बनाये जाने का शासनादेश जारी कर दिया है.इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए विधायक रानीखेत डॉ प्रमोद नैनवाल ने बताया कि रानीखेत की वर्षों पुरानी मांग में खेल स्टेडियम का निर्माण शामिल रहा है, इन घोषणाओं के पूरा होने से प्रकृति प्रेमियों को पहाड के सुन्दर वादियों में प्रकृति का आनन्द लेने का अवसर मिलेगा तथा पहाड में रोजगार सृजन के अवसर भी खुलेंगे. उन्होंने इन विकास कार्यों के लिए समस्त रानीखेत विधानसभा की जनता की तरफ से प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को धन्यवाद ज्ञापित किया है.