चैत्राष्टमी मेले में उमडा़ आस्था का सलाब हजारों लोगों ने आदिशाक्ति देवी माँ के दर्शन कर लिया आशीर्वाद

चैत्राष्टमी मेले में उमडा़ आस्था का सलाब हजारों लोगों ने आदिशाक्ति देवी माँ के दर्शन कर लिया आशीर्वाद
![]()
अल्मोडा़ जनपद अंतर्गत स्याल्दे तहसील के देघाट पौरणिक चैत्राष्टमी मेला शांतिपूर्ण ढंग से सम्पत्र हो गया है।इस मौके पर आदि शाक्ति देवी मांदिर देघाट मैं आस्था का सैलाब उमड़ आया । यहां हजारों लोगों ने मांदिर में माँ के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। यहां चैत्राष्टमी आष्ठमी का मेले के मौके पर सुबह से भीड़ जुटनी शुरु हुयी दोपहर तक आस्था का भारी सैलाब उमड़ आया।अनेकों गावो ग्रामीण माँ के जयकारे वे ढोल नगाड़ो के साथ माता के डोले के साथ पहुंचें
जबकि मन्नतें पूर्ण हो पर माँ के भक्त अलन-अलन स्थानों से 8 भैसें लेकर पंहुचें। तथा इन्हें विधि विधान से मांदिर की परिक्रमा कराकर परम्परा के अनुसार मांदिर समिति को सैंपा गया । जन्हों पशुपालक पालने के लिए मांदिर समिति से ले जाते है। मेल में स्थानीय व्यापारियों सहित मैदानी क्षेत्र से पहुंचें व्ययापारियों ने अपने स्टाल लगाये थे। जिनमें माहिलाओं तथा बच्चें ने जमकर खरीददरी की
इस दौरान कृषि यंत्रों की भी खूब विक्री हुयी। मेले में शंति व्यवस्था बनाये रखने के लिए मेला समिति सहसील प्रशासन पुलिस मुस्तैद रही थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत पूरे दिन मेले पर नजर बनाये गढाये रहें। इसके अलावा कथा व्यास राजेन्द्रा नन्द महाराज ने देवी भागवत कथा के माध्यम से मां के नौस् स्वरुपों का सजीव वर्णन किया जिससे मांदिर का माहौल मात रानी के जयकारे से गुंजयमान राहा। समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र रावत ने शंतिपूर्वक मेला संपन्न होने पर सभी के सहयोग के लिए आभार -जताया है। प्रस्तुति -दर्शन जोशी स्याल्दे