उत्तराखंड
आज श्रीमद्धगवत कथा का 4 वाँ दिन सुन्दर कथा और भजन कीर्तन के साथ समाप्त हुआ।जिसमें कल से अधिक भीड़ देखी गयी

खड़खेत मिल्लेख* आपको यह जानकर प्रसत्रता होगी कि परमपिता परमेश्चर एवं कीअसीम कृपा से सभी पितरों के मोक्ष एवं शान्ति हेतु माता जी के वार्षिक श्राद्ध के पावन पर्व पर हम आपने निवास स्थान पर खड़खेत में भागवत कथा का आयोजन हो रहा है पंडित श्री गोविन्दबल्लभ मठपाल
जिसमे कथा वाचक पंडित श्री दिनेश चंद्र खुल्वे जी( चौड़ा )रहेंगेको यात्रा, गणेश पूजा, व्यास पूजा ,पूर्वांग पंचाक। से प्रतिदिन 12 बजे से 3 बजे तक कथा श्रवण ,भजन -कीर्तन, आरती एवं प्रसाद वितरण।
15 दिसम्बर की पूज्य माता जी का श्राद्ध ,कथा एवं हवन,पूर्णाहुति, भंडारे के साथ कथा का विसर्जन।।।।
आप सभी लोगो से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर कथा का रसपान करे।