उत्तराखंड
भतरौजखान में हूटर बजाते हुए तेज रफ्तार में चला रहे थे स्कोर्पियो, कटा चालान, हूटर उतरवाकर किया वाहन सीज.

आज दिनांक- 29.11.2024 को भतरौजखान पुलिस द्वारा भतरौजखान क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान एक वाहन संख्या- UP14-FY-5581 स्कोर्पियो में सवार युवकों द्वारा तेज रफ्तार में कार चलाकर हूटर बजाते हुए हुड़दंग मचाया जा रहा था. थानाध्यक्ष द्वारा चालक के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही करते हुए मौके पर ही वाहन में लगे अनाधिकृत हूटर को निकलवाकर वाहन को सीज किया गया।