उत्तराखंड

स्वाद स्वीट्स गाँधी चौक रानीखेत में 100% शुद्ध मिठाईया, फ्री होम डिलीवरी के साथ, कॉल करें – 9870819295 , 05966 796018

त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है. ऐसे में हर घर में मिठाइयों की ज़रुरत पड़ती ही है. लेकिन आम आदमी अक्सर इस बात से भयभीत रहता है की जो मिठाई वह अपने प्रियजनों के लिए ले जा रहा है वह शुद्ध है या नहीं? डर रहता है कि बड़े प्रेम भाव के साथ जब मिठाई अपने प्रियजनों को दी जाये तो कहीं ऐसा ना हो की उन मिठाइयों से उनके स्वस्थ पर कोई विपरीत प्रभाव पड़ जाये.

आपकी इन शंकाओ को रानीखेत के गाँधी चौक स्थित स्वाद स्वीट्स पूरी तरह से दूर कर रहा है. स्वाद स्वीट्स के स्वामी दीप पांडेय जी का कहना है कि वह बाहर से खोया खरीद कर मिठाई नहीं बनाते हैं बल्कि स्वयं उनके यहाँ खोया तैयार कर मिठाई बनायीं जाती है. इसलिए मिलावटी खोया होने कि संभावना ही नहीं रहती है. उनका कहना है कि उनके प्रतिष्ठान में साफ़ सफाई और हाइजीन का पूरा धयान रखा जाता है.

इसके साथ ही स्वाद स्वीट्स गाँधी चौक रानीखेत अपने ग्राहकों को पहली बार घर बैठे मिठाई कि फ्री होम डिलीवरी की सुविधा प्रदान कर रहा है . यदि आप भी फ्री होम डिलीवरी के लिए घर बैठे मिठाई आर्डर करना चाहे तो आप उनके मोबाइल नंबर – 9870819295 या लैंड लाइन नंबर 05966 796018 पर आर्डर कर सकते है.

– विज्ञापन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!