SSP अल्मोड़ा के कुशल नेतृत्व में नशे पर करारा प्रहार अल्मोड़ा में 01 स्मैक तस्कर तो भतरौजखान में 02 गांजा तस्कर गिरफ्तार

श्री देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के कुशल नेतृत्व में अल्मोड़ा पुलिस लगातार नशे के सौदागरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा रही है।आजप्रातः SOGव कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस की संयुक्त टीम ने साढ़े तीन लाख से अधिक कीमत की 11.78 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर अंकुर टम्टा को दबोचाऔर कलशाम थानाभतरौजखान टीम ने बाईक सवार 02 युवकों को गांजा तस्करी करते हुए 1-अनस 2-जिशान कब्जेसे 5.410 किलोग्राम गांजा बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया।
एसओजी/कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस टीम-
1-उ0नि0 श्री सुनील बिष्ट, चौकी प्रभारी बेस
2-कानि0 श्री किशोर कुमार – कोतवाली अल्मोड़ा
3-कानि0 श्री राजेश भट्ट, एसओजी अल्मोड़ा
4-कानि0 मो0 यामीन, एसओजी अल्मोड़ा
भतरौजखान पुलिस टीम-
1-अपर उपनिरीक्षक श्री धर्मेन्द्र कुमार
2-हेड कानि0 श्री आनन्द त्रिपाठी
3-हेड कानि0 श्री देवेन्द्र सिंह
4-हेड कानि0 श्री नारायण सिंह