उत्तराखंड न्यूज़
सोमेश्वर के डिग्री कॉलेज में और चौखुटिया के स्कूल में चला जागरूकता सेशन

भिकियासैन अल्मोडा़ : श्री देवेन्द्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में अल्मोड़ा पुलिस का स्कूल, कॉलेज,नगर,ग्रामीण क्षेत्रों में वृहद जनजागरुकता अभियान चल रहा है।
1️⃣सोमेश्वर पुलिस टीम द्वारा डिग्री कॉलेज सोमेश्वर में और
2️⃣थानाध्यक्ष चौखुटिया श्री सतीश चंद्र कापड़ी ने बोनाफाइड स्कूल चौखुटिया में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर छात्र-छात्राओं को महिला/बाल सम्बन्धी अपराधों व उनके कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी, साइबर अपराधों से बचाव, डायल-112, साइबर हेल्पलाइन-1930, नशा उन्मूलन और उत्तराखण्ड पुलिस एप आदि के बारे में जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त सीएम हेल्पलाईन नंबर 1905, चाईल्ड हेल्प लाईन नंबर 1098 एवं महिला हेल्प लाईन नंबर 1090, डायल 112 आदि के बारे में जानकारी दी गई।