पटाखा बेचने का स्थान बदलने की खबरों की बीच, रानीखेत में पटाखा विक्रेता एसोसिएशन का हुआ गठन.

प्रशासन द्वारा नगर में पताका बेचने का स्थान बदलने की खबरों की बीच पटाखा विक्रेताओं ने पटाखा विक्रेता एसोसिएशन का गठन किया है. ये पटाखा व्यवसायी नियमित रूप से नगर में प्रतिवर्ष दिवाली पर अपनी दुकाने लगते हैं.
वही प्रतिवर्ष प्रशासन भी दिवाली पर पटाखा बेचने की लिए नियम शर्तो और स्थान को लेकर बदलाव करता है, जिससे सीधे तौर पर इन लोगों की हित प्रभावित होते हैं. लेकिन पटाखा व्यवसायी संगठन ना होने की कारण अपना पक्ष प्रभावी रूप से नहीं रख पाते थे. जिसके बाद पटाखा विक्रेता एसोसिएशन का गठन किया है. आपको बता दें की पहले सभी पथके बाजार में बिका करते थे, जिसके बाद रंगोली हॉल की छत और उसके बाद नैनीताल बैंक की पास बेचे जाते है.
एसोसिएशन में अध्यक्ष – महेंद्र सिंग मर्तोलिया, उपाध्यक्ष – विनोद कुमार, सचिव – ललित सिंह बोरा, उपसचिव – दिगम्बर सिंह कैड़ा, कोषाध्यक्ष – केवलानंद (बब्लू), उप-कोषाध्यक्ष – ललित नेगी को चुना गया।