दांतो के दर्द से बचने के लिए दांत निकालने से बेहतर है रूट कैनाल ट्रीटमेंट – डॉ तेजस्वी भट्ट खुल्बे. पढ़िए डॉ के साथ हमारा विशेष साक्षात्कार. (खुल्बे डेंटल केयर एंड इम्प्लांट सेंटर, आबकारी, रानीखेत)

दांत में दर्द से हम सभी कभी न कभी परेशान रहते है, ऐसे में भले ही हम मेडिकल शॉप से दवा खा ले मगर दर्द से छुटकारा पाने के लिए डेंटल सर्जन से इलाज करवाना ही बेहतर है. दांतो की अनेक समस्याओं के स्थायी इलाज के बारे में हमने खुल्बे डेंटल केयर एंड इम्प्लांट सेंटर, आबकारी रानीखेत की डॉ तेजस्वी भट्ट खुल्बे से विभिन्न प्रकार की दंत चिकित्सा के बारे में जानकारी ली.डॉ तेजस्वी भट्ट खुल्बे , खुल्बे डेंटल केयर एंड इम्प्लांट सेंटर, आबकारी, रानीखेत
इस विषय में उन्होंने हमें विस्तार से बताया कि जब दांतो में सड़न (कैविटी) ठंडा, गरम व मीठा लगना, खाना फसना आदि समस्या शुरू हो जाये व लंबे समय तक ध्यान नहीं देने से दांत में दर्द की स्थिति बन जाती हैं. डॉ तेजस्वी भट्ट खुल्बे ने बताया की दांत निकलवाना इसका उपचार नहीं परन्तु आधुनिक चिकित्सा बेहतर रूट कैनाल ट्रीटमेंट (Root Canal Treatment) के माध्यम से बचाया जाये, जिससे कि जीवनभर वह दांत सुरक्षित रहे.
रूट कैनाल ट्रीटमेंट (Root Canal Treatment)में रोग लगे दांत को निकालने की बजाए उसे इलाज के दौरान डॉक्टर दांत की जड़ के अंदर की सफाई व इन्फेक्शन हटाकर दवाई लगाकर करते है. इन्फेक्शन ज्यादा होने पर 2 से 3 सिटिंग्स लगती है, कभी कभी लो ग्रेड इन्फेक्शन और अन्य उपचार में पहली सिटींग में रूट कैनाल ट्रीटमेंट (RCT) कम्पलीट हो जाती है.
क्यों किया जाता है रूट कैनाल ट्रीटमेंट (आरसीटी, RCT) ?
जब दांत का इंफेक्शन जड़ो से बाहर हड्डियों में फैलता है तो मरीज की स्थिति गंभीर होती जाती है, जैसे बहुत सूजन आ जाना, दांत की जड़ में पस बन जाना, मुँह का कम खुलना, मरीज़ अपने रोजमर्रा के काम भी नहीं कर पता है, इस दौरान इन्फेक्शन को हटाने और दांत को बचाने के लिए रूट कैनाल ट्रीटमेंट करना आवश्यक हो जाता है। आसान भाषा में समझे तो रूट कैनाल एक सरल डेंटल प्रक्रिया होती है, जिसका इस्तेमाल संक्रमित दांत को बचाने के लिए, चोट के कारण दांत को नुकसान होने पर, सड़ने पर, दांत घिसने से ठंडा गरम लगने पर, मजबूत दांतों के सहारे फिक्स्ड ब्रिज लगाने आदि के लिए होता हैं. नवीनतम दंत चिकित्सा में Root Canal Treatment (RCT) दंत रोगियों के लिए वरदान है.
रुट कैनाल सहित दांतो से जुडी अन्य समस्त समस्याओं के एक्सपर्ट सुझाव के लिए संपर्क करें खुल्बे डेंटल केयर एंड इम्प्लांट सेंटर, रानीखेत निकट अंबेडकर पार्क, पुरानी आबकारी गाँधी चौक के नीचे, रानीखेत, फ़ोन : 7409145343, 9675388080, 05966 – 220519.