चिलियानौला नगर पालिका में मूलभूत समस्याओ को लेकर हुई बैठक, प्रशासक राहुल आनंद ने दिया निराकरण का भरोसा.

रानीखेत चिलियानौला नगर पालिका के सभागार में एक बैठक आयोजित कर पालिका परिषद के प्रशासक संयुक्त मजिस्ट्रेट कार राहुल आनंद ने लोगों की विभिन्न की समस्याओं को सुना।बैठक में क्षेत्र में पेयजल वितरण व्यवस्था ठीक न होने का मुद्दा प्रमुखता से छाया रहा
इसके साथ ही मौजूद लोगों ने क्षेत्र में सार्वजानिक शौचालय शौचालय बनाने, टैक्सी स्टैंड, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने, सड़क क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था में सुधार करने सहित कई समस्याओं को उठाया। जिस पर संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद ने कहा कि वह खुद क्षेत्र का भ्रमण कर समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास करेंगे। बैठक में संयुक्त मजिस्ट्रेट सहित परिषद अधिशासी अधिकारी दीपा परिहार, नारायण प्रसाद गौतम, चंदन सिंह, पूर्व अध्यक्ष कल्पना देवी, मदन कुवार्बी, कमलेश बोरा, नवल पांडेय, अरुण रावत उमा रावत आदि मौजूद रहे।